Popular Posts

कुछ ही देर में भायखला जेल में शिफ्ट होंगी रिया, जमानत के लिए आज फिर अदालत जाएंगे वकील; करवटें बदलते हुए कटी बैरक में पूरी रात

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत केस से जुड़े ड्रग्स मामले में मंगलवार देर रात एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को मंगलवार को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। जमानत याचिका खारिज हो जाने के बाद निचली अदालत ने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है, जिसके बाद वे कुछ ही देर में मुंबई की भायखला जेल में शिफ्ट की जाएंगी। जेल रूल बुक के मुताबिक,शाम को जेल कैदियों की गिनती के बाद नए कैदी काे नहीं लिया जाता। इसलिए उन्हें मंगलवार रात काे एनसीबी के लॉकअप में रखा गया। सूत्रों के मुताबिक, रिया पूरी रात ठीक से सो नहीं पाई हैं। वे रात में कई बार उठीं और बैरक में टहलती हुईं नजर आईं।

मुंबई पुलिस की टीम आज एनसीबी के कुछ अधिकारियों के साथ उन्हें लेकर भायखला जेल में शिफ्ट किया जाएगा। सूत्रों के अनुसार, जेल के जिस बैरेक में वे रहती हैं उसे देर रात सैनिटाइज किया गया है। इस बीच आज उनके वकील सतीश मानशिंदे, सेशन कोर्ट में अभिनेत्री की जमानत याचिका फिर से दाखिल कर सकती हैं। बता दें, रिया चक्रवर्ती पर ड्रग्स लेने, सुशांत को ड्रग्स देने सहित कई गंभीर आरोप लगे हैं। रिया का रोल ड्रग्स के ट्रांसपोर्टेशन और जमा करने वाले सिंडिकेट के सदस्य के तौर पर दिखाया गया है, हालांकि रिया ने अपने स्टेटमेंट में ये माना है कि वो ड्रग्स का सेवन करती थीं।


मंगलवार को 3 घंटे की पूछताछ के बाद एनसीबी ने उन्हें गिरफ्तार किया था। एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने मंगलवार को अपने बयान में कहा था, 'कोर्ट ने रिया चकवर्ती को 22 सितंबर तक ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया है। आज (मंगलवार) रात वो यहां (एनसीबी) में रहेंगी और कल (बुधवार) सुबह उन्हें जेल भेज दिया जाएगा।'

ड्रग्स मामले में यह दसवीं गिरफ्तारी है। इससे पहले रिया के भाई शाैविक, सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा, कर्मचारी रहे दीपेश सावंत, ड्रग पैडलर अब्देल बासित परिहार, जैद विलात्रा अाैर कैजिन इब्राहिम सहित नाै लाेग गिरफ्तार किए जा चुके हैं।

रिया की गिरफ्तारी पर बिहार डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि उनका ड्रग पैडलर के साथ संबंध था। एनसीबी काे रिया के खिलाफ अहम सबूत मिले हैं।

तीन एजेंसीज एक लड़की के पीछे पड़ी: सतीश मानशिंदे

वहीं गिरफ्तारी के बाद रिया के वकील सतीश मानेशिंदे ने कहा कि केंद्र की तीन एजेंसियां एक महिला के पीछे इसलिए पड़ी हैं, क्योंकि वह एक ड्रग एडिक्ट शख्स से प्यार करती थीं, जिसका मानसिक स्वास्थ्य ठीक नहीं था। गलत तरीके से ली गई दवाइयों की वजह से उस शख्स ने सुसाइड कर लिया। इससे पहले बलार्ड एस्टेट में एनसीबी दफ्तर से बाहर आकर एनसीबी के वाहन में बैठते समय रिया ने वहां जुटे मीडियाकर्मियाें का हाथ हिलाकर अभिवादन किया। काले लिबास में सुबह 10:30 बजे रिया एनसीबी के दफ्तर पहुंची थी।


रिया की गिरफ्तारी पर बिहार डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि उनका ड्रग पैडलर के साथ संबंध था। एनसीबी काे रिया के खिलाफ अहम सबूत मिले हैं।

रिया को ड्रग सिंडिकेट का सक्रिय सदस्य बताया गया
एनसीबी ने रिमांड कॉपी में रिया को ड्रग सिंडिकेट का सक्रिय सदस्य बताया। रिया, सुशांत सिंह राजपूत के लिए ड्रग्स मुहैया करवा रही थीं और पैडलर्स के संपर्क में थीं। रिमांड कॉपी में एनसीबी ने लिखा कि रिया ने ड्रग्स सीधे तौर पर नहीं खरीदे, बल्कि अपने भाई शोविक, सुशांत के दोस्त सैमुअल और स्टाफ दीपेश को ड्रग्स लाने के लिए निर्देश देती थीं। ड्रग्स के लिए पैसों के लेन-देन में रिया और सुशांत भागीदार थे।

सुशांत की बहन ने कहा- 'भगवान हमारे साथ हैं'
रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी पर सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीटर पर कहा, 'भगवान हमारे साथ हैं।' एक अन्य ट्वीट पर रिया द्वारा अभिनेता पर लगाए ड्रग्स लेने के आरोप का जवाब देते हुए श्वेता ने लिखा,"मर चुके लोग नहीं बोलते, इसलिए मृत व्यक्ति पर आरोप लगाना शर्मनाक।"



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
यह तस्वीर मुंबई के सायन हॉस्पिटल से मेडिकल टेस्ट करवाकर लौटने के दौरान की है।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35flfqZ
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

अगर आपका कोई भी सवाल है तो उसका जवाब देने मे हमे खुशी होगी।

Query Form

Name

Email *

Message *