Popular Posts

Christmas से पहले बेबी यीशू ने पहना Hazmat Suit, वायरल हुए Baby Jesus !

कोरोना के इस दौर में सबकुछ बदल सा गया है। इस महामारी का असर दुनिया में हर एक चीज पर पड़ा है, यहां तक कि त्योहार भी इससे बच नहीं रहे। चाहे हम बात दीपावली की करे या गणेश चतुर्थी की सब पर इस कोरोना का असर पड़ा हैं। क्रिसमस आने को है ऐसे में कोरोना इफेक्ट इस पर भी पड़ता हुआ दिखाई दे रहा है। लेकिन इसके बाद भी कई लोग कोरोना महामारी को गंभीरता से नहीं ले रहे है। ऐसे में लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करने के लिए हाल ही में हंगरी में सैंटा का कोविड मेकओवर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, अब साउथ अमेरिका के बोलिविया में लोगों ने एक नायाब तरीका निकाला है। कैसे किया जा रहा है जागरूक ? सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला ने क्रिसमस की सजावट को कोरोना के हिसाब से ढाल दिया है। इसमें बेबी यीशु Hazmat Suit में नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने नीले रंग का एक फेस मास्क भी लगाया हुआ है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि महिला ने Christ Child को एक फेश शील्ड भी पहनाई है। महिला का क्या कहना है ? वीडियो में महिला कहती है कि मेरा बेबी जीसस पूरी तरह से कोरोना से प्रोटेक्टेड है। उसके पास अपना Hazmat सूट है साथ ही उसने फेस मास्क भी लगाया हुआ है। बेबी यीशू को पकड़ते हुए मार्केट वैंडर एलोसा गार्सिया कहती हैं कि जैसे मैं फेस मास्क से सुरक्षित हूं वैसे ही बेबी जीसस भी। वो एक अद्भुत बच्चा है। लोगों को ये नन्हे येशु खूब अट्रैक्ट कर रहे हैं और लोग इस से जागरूक भी हो रहे है।


from Hindi Jokes | Jokes in Hindi | हिंदी जोक्स, चुटकुले https://ift.tt/3nGSycL
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

अगर आपका कोई भी सवाल है तो उसका जवाब देने मे हमे खुशी होगी।

Query Form

Name

Email *

Message *