Popular Posts

Unique Wedding Card: खोला शादी का कार्ड तो अंदर निकली शराब, वायरल हुआ कार्ड

इस शादी के सीजन के दौरान शादी के कार्ड तो आपने बहुत देखे होंगे। कई पर कोरोना को लेकर कोई संदेश लिखा होगा तो कई पर कुछ अनोखी बातें लेकिन महाराष्ट्र में एक शादी का अनोखा कार्ड वायरल हो रहा है। इस कार्ड को देखने से नहीं आप खोलने के बाद हैरान हो जाएंगे। क्या है कार्ड के अंदर ?दरअसल, यह मामला है महाराष्ट्र के चंद्रपुर का। ये कार्ड के ऊपर से एक साधारण कार्ड जैसा ही दिखता है पहले पन्ने पर तो गणेशजी की फोटो छपी हुई है। इसके बाद के पन्नों में शादी की तारीख और कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी गई है लेकिन जो इन सब के बाद आपके सामने आता है वो आपको हैरान कर देगा। पेज के नीचे शराब की बोतल के साथ चखना निकला रखा हुआ और इसके साथ मिनरल वाटर की बोतल भी रखी हुई थी। इस कार्ड को देखने के बाद कई लोगों का कहना है कि आम तौर पर शादी के कार्ड में शुभ संकेत के तौर पर चावल के दाने और रोली लगाकर निमंत्रण दिया जाता है लेकिन ये कार्ड बिल्कुल अलग है क्यो हो रही है आलोचना ?ये मामला उस जिले की है जहां शराबबंदी है। इस वीडियो के सामने आने के बाद शराब बंदी पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. लोग इस घटना पर तरह-तरह की टिप्पणियां कर रहे हैं. इस घटना की पड़ताल करने के लिए आजतक की टीम भी वहां पहुंची और साथ में कुछ लोग इस कार्ड को देखने के बाद इसकी आलोचना भी कर रहे हैं। वहीं कईयों का कहना है कि जिले में शराबबंदी के बावजूद इस तरह के कार्ड छपवाना ठीक नहीं है। कार्ड छपवाने वाले का क्या कहना है ?कार्ड को छपवाने वाले शख्स से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने माना कि यह कार्ड उन्हीं के बेटे की शादी का है। उन्होंने कहा कि यह शादी चंद्रपुर के ही एक होटल में हुई है। हालांकि उन्होंने यह बताया कि शराबबंदी की वजह से यह कार्ड चंद्रपुर जिले में नहीं बांटे गए हैं। उन्होंने कहा कि चंद्रपुर में शराब की बोतल वाले कार्ड नहीं बांटे गए हैं बल्कि ऐसे कुछ कार्ड कुछ खास रिश्तेदारों को नागपुर और अलग जिलों में दिए है और जिले में शराब बंदी होने के चलते चंद्रपुर में जो कार्ड बांटे गए हैं उसमें ड्रायफ्रूट दिए गए थे।


from Hindi Jokes | Jokes in Hindi | हिंदी जोक्स, चुटकुले https://ift.tt/3h1PCor
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

अगर आपका कोई भी सवाल है तो उसका जवाब देने मे हमे खुशी होगी।

Query Form

Name

Email *

Message *