Popular Posts

Funny Video: पेट्रोल भरवाते हुए आपको भी याद आएगा Shakeel Azmi का ये 'शेर'

आम आदमी को अगर किसी चीज ने सबसे ज्यादा परेशान कर रखा है तो, वो है पेट्रोल-डीजल के दाम। इन दोनों ने आम आदमी के तेल निकाल दिया है। इसका असर आपको सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक देखने को मिल जाएगा। हर कोई अपने तरीके से इस पर बात रख रहा है। कोई मजेदार वीडियो बना रहा है, तो कोई इसको लेकर Memes बना रहा है। लेकिन जो हम आपको दिखाने जा रहे है वो एकदम अलग है क्योंकि इसमें शायरी का इस्तेमाल किया गया है। क्या है मामला?पेट्रोल को लेकर कई लोगों ने वीडियो बनाए है। थोड़े दिन एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसे राइटर, ऐक्‍टर, म्‍यूजिशन तुषार ने अपने इंस्‍टाग्राम हैंडल alamothashana से शेयर किया था। इस वीडियो में पेट्रोल का दाम चुकाने के लिए प्रॉपर्टी पेपर्स दे देते है और आगे बढ़ जाते है। लेकिन इस बार जो वीडियो वायरल हुआ है वो एकदम खास है क्योंकि इसमें शायर शकील आज़मी के शेर का इस्तेमाल किया गया है। जो कुछ इस तरह है 'कमाया जैसे उसी शान से उड़ाया भी, कभी भी नोट पे हमने रबर नहीं बांधा'। इन्हीं लाइनों के साथ पेट्रोल भरवाते हुए वीडियो बनाया गया है। जिसे देखने के बाद लोग मजेदार कमेंट कर रहे है। इस से पहले भी बने है कई वीडियोपेट्रोल-डीजल को लेकर पहले भी कई मजेदार वीडियो बन चुकी जो काफी वायरल हुई है। इस से पहले कॉमेडियन श्याम रंगीला ने PM मोदी की मिमिक्री कर पेट्रोल की कीमत वीडियो बनाया था। जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था।


from Hindi Jokes | Jokes in Hindi | हिंदी जोक्स, चुटकुले https://ift.tt/3rf8vb6
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

अगर आपका कोई भी सवाल है तो उसका जवाब देने मे हमे खुशी होगी।

Query Form

Name

Email *

Message *