![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/80284136/photo-80284136.jpg)
हम सब ने कभी न कभी ट्रक या किसी टैक्सी के पीछे लिखी कुछ लाइन या मुहावरे तो जरुर देखे ही होंगे, लेकिन उनमें कुछ लाइनें ऐसी होती हैं जिन्हें देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं। और कुछ लाइनें ऐसी होती है जो जीवन का सार बता जाती है। क्या है मामला ?हमें सोशल मीडिया पर कई फोटोज मिलती रहती है लेकिन कुछ फोटो ऐसी होती जो आपके दिमाग को सोचने पर मजबूर कर देती है कि इसका क्या मतलब होगा। ऐसी ही एक तस्वीर हम आपको दिखाने जा रहे है जो आपके दिमाग को हिला देगी। लेकिन समझ नहीं आएगी। क्या है मतलब तस्वीर का ?अगर हम इस फोटो को ध्यान से देखे तो सब समझ आ जाएगा की ये तस्वीर हमसे क्या बोलना चाहती है। बस इसके लिए ध्यान लगाना होगा और फोटो को कई बार देखने होगा। जब बात देखने से न बने तो पढ़ाई का इस्तेमाल करना होगा क्योंकि इस तस्वीर का सीधा मतलब पढ़ाई से है। अगर तब भी समझ न आए तो अपने जीवन को देखिए और फिर से समझने की कोशिश करिए की आपके जीवन का क्या आधार है। इस तस्वीर का भी आसान सा मतलब है कि पढ़ाई जीवन का आधार है ।
from Hindi Jokes | Jokes in Hindi | हिंदी जोक्स, चुटकुले https://ift.tt/2N1NhPr
via IFTTT
No comments:
Post a Comment
अगर आपका कोई भी सवाल है तो उसका जवाब देने मे हमे खुशी होगी।