![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/81165977/photo-81165977.jpg)
आपने आज तक बड़ी-बड़ी बातों को लेकर लड़ाई होते हुए देखा होगा, लेकिन कभी सोचा है एक चाट के लिए कभी ऐसा फाइट नहीं देखी होगी। मामला बागपत का है जहां एक ग्राहक को अपनी चाट की दुकान पर बुलाने लिए दो दुकानदारों व उनके कर्मचारियों में बीच एकदम गजब फाइट हो गई। मामला इतना बढ़ गया की बाद में इन लोगों की गिरफ्तारी तक हो गई। इसके बाद जो हुआ वो और मजेदार है... क्या है मामला?जैसे ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर आया लोगों इस पर तरह-तरह के Memes बनाए और कुछ लोगों ने आगे इस वीडियो के साथ वो किया जिसे हम 90s की फिल्मों में देखते थे। एक यूजर ने इस वीडियो पर 90s की फिल्मों में इस्तेमाल होने वाला Music लगा दिया और वीडियो पहले से ज्यादा मजेदार बन गया। लोगों ने क्या कहा?इस वीडियो को देखने के बाद लोगों की हंसी नहीं रुक रही है और लोग खुद की तरफ से भी इस वीडियो पर Music लगा रहे है और तरह-तरह के मजेदार कमेंट कर रहे है।
from Hindi Jokes | Jokes in Hindi | हिंदी जोक्स, चुटकुले https://ift.tt/2ZDfAH4
via IFTTT
No comments:
Post a Comment
अगर आपका कोई भी सवाल है तो उसका जवाब देने मे हमे खुशी होगी।