Popular Posts

'Chacha' का एक और वीडियो हुआ वायरल, कहा- ये हमारी पावरी हो रही है!

सोशल मीडिया पर इस समय बागपत वाले चाचा का जलवा है। कोई इन्हें Einstein Chacha बोल रहा है और कोई इनकी लड़ाई की तुलना WWE से कर रहा है। लेकिन कुछ हो चाचा का एकदम बवाल काटे हुए है और लोग भी जमकर मजे ले रहे। लेकिन चाचा एक और नया वीडियो आया है जिसनें वो एक अलग अंदाज में दिख रहे है। क्या है मामला?यूपी के बागपत की एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। जिसमें दो दुकानदार ग्रहाक के लिए लड़ाई कर रहे है। इस लड़ाई में एक आदमी की Entry होती है जो बड़े-बड़े बालों वाला है। इस वीडियो के सामने आते ही Memes की बाढ़ ही आ गई सोशल मीडिया पर। अब चाचा का जो नया वीडियो आया है वो पाकिस्‍तानी इंफ्लुएंसर और कॉन्‍टेंट क्रिएटर Dananeer के फेमस वीडियो 'Yeh Humari Pawri Ho Rahi Hai'पर आया है। इसको एक यूजर ने Twitter पर शेयर किया है। चाचा ने क्या बोला था?जब से बागपत वाले चाचा की लड़ाई का वीडियो आया है, लोग उनसे जुड़े हर मुद्दे पर नजर बनाए हुए है। चाचा का एक वीडियो ANI पर आया है। जिसमें वो एक बयान दे रहे है। और घटना के बारे में बता रहे है।


from Hindi Jokes | Jokes in Hindi | हिंदी जोक्स, चुटकुले https://ift.tt/3sptU2p
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

अगर आपका कोई भी सवाल है तो उसका जवाब देने मे हमे खुशी होगी।

Query Form

Name

Email *

Message *