Popular Posts

Shyam Rangeela के बाद पेट्रोल की कीमत पर आया एक और मजेदार Video

पेट्रोल के दाम रोज बढ़ते जा रहे हैं। कई शहरों में तो दाम ₹100 के पार चले गए है। अब ये मुद्दा सोशल मीडिया पर जमकर चल रहा है। लोग इस पर मजेदार Memes बना रहे है और कॉमेडियन श्याम रंगीला ने PM मोदी की मिमिक्री कर पेट्रोल की कीमत वीडियो बनाया था। अब पेट्रोल की कीमत पर एक और नया वीडियो आया है जो एकदम मजेदार। क्या मामला?जैसा की हम देख रोज देख रहे है कि पेट्रोल की कीमत बढ़ते ही जा रहे है जिसके बाद लोग इसको लेकर काफी नाराज भी दिख रहे है। लेकिन सोशल मीडिया पर एक वर्ग ऐसा भी है जो इस पर भी मजे ले रहा है और मजेदार Memes और वीडियो बना रहा है। ऐसा ही एक वीडियो हमें सोशल मीडिया से मिला है जिसमें एक आदमी पेट्रोल पंप पर जाता है और पेट्रोल डलवाने के लिए अपने EMI Card को देता है। इसके बाद बोलता है कि पेट्रोल के बिल की EMI करवा दो, बहुत गरीबी चल रही है। इसके बाद में उस युवक के साथ बैठे सभी लड़के हंसने लगते है। पहले किसने बनाया था वीडियो ?इस से पहले श्याम रंगीला ने पेट्रोल-डीजल की आसमान छूती कीमतों को लेकर एक वीडियो शूट कर चुके है, जिसमें उन्होंने पीएम मोदी के अंदाज में कहा था कि मेरे प्यारे देशवासियों, राजस्थान के श्रीगंगानगर की जनता का गर्व से सीना चौड़ा हो गया है। यहां पर पेट्रोल की कीमत 100 रुपए को छू गई है।


from Hindi Jokes | Jokes in Hindi | हिंदी जोक्स, चुटकुले https://ift.tt/3qUcpqk
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

अगर आपका कोई भी सवाल है तो उसका जवाब देने मे हमे खुशी होगी।

Query Form

Name

Email *

Message *