![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/81732751/photo-81732751.jpg)
होली को लेकर कुछ बातें बहुत ज्यादा फेमस है जैसे की गब्बर का वो डायलॉग जिसमें वो सांभा से पूछता है कि होली कब है? गब्बर ये सवाल हर साल होली आने से पहले धूम मचा देता है। लेकिन इस बार सोशल मीडिया पर एक वीडियो के चर्चे है जिसमें होली आने से पहले होली का रंग दिखा दिया है। इस वीडियो को देखने के बाद जो होली नहीं खेलते उनका भी होली खेलने का मन कर सकता है। क्यों है चर्चा में?होली आने से पहले ही मोहल्ले के बच्चों के पानी वाले गुब्बारे आप पर जरूर पड़े होंगे। लेकिन वो तो कुछ नहीं था ये वीडियो उस से भी एक कदम आगे है। इस वीडियो में गुब्बारे बस फेंके नहीं जा रहे बल्कि 'बलून फाइट' हो रही है। इसे देखने के बाद आपको भी अपना बचपन जरूर याद आ जाएगा और आपके मन में ऐसा आएगा कि काश मैं भी इस फाइट में शामिल होकर अपना बचपन जी लूं। इस वीडियो ने इंस्टाग्राम पर बवाल काट रखा है। लोगों ने क्या कहा?इस वीडियो को देखने के बाद लोगों को अपना बचपन याद आ रहा है। यूजर इस वीडियो पर मजेदार कमेंट कर रहे है। एक यूजर ने लिखा कि 'एक नंबर' तो वही अन्य लोग भी इस वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे है।
from Hindi Jokes | Jokes in Hindi | हिंदी जोक्स, चुटकुले https://ift.tt/3w9bQvV
via IFTTT
No comments:
Post a Comment
अगर आपका कोई भी सवाल है तो उसका जवाब देने मे हमे खुशी होगी।